‏ Zechariah 5

1फिर मैंने आँख उठाकर नज़र की, और क्या देखता हूँ कि एक उड़ता हुआ तूमार है। 2उसने मुझ से पूछा, “तू क्या देखता है, मैंने जवाब दिया एक उड़ता हुआ तूमार देखता हूँ, जिसकी लम्बाई बीस और चौड़ाई दस हाथ है।”

3फिर उसने मुझ से कहा, “यह वह ला’नत है जो तमाम मुल्क पर नाज़िल’ होने को है, और इसके मुताबिक़ हर एक चोर और झूठी क़सम खाने वाला यहाँ से काट डाला जाएगा। 4रब्ब-उल-अफ़वाज फ़रमाता है, मैं उसे भेजता हूँ, और वह चोर के घर में और उसके घर में, जो मेरे नाम की झूठी क़सम खाता है, घुसेगा और उसके घर में रहेगा; और उसे उसकी लकड़ी और पत्थर के साथ बर्बाद करेगा।”

5वह फिर फ़रिश्ता जो मुझ से कलाम करता था निकला, और उसने मुझ से कहा, कि “अब तू आँख उठाकर देख, क्या निकल रहा है?” 6मैंने पूछा, “यह क्या है?” उसने जवाब दिया,  ”यह एक ऐफ़ा निकल रहा है।” और उसने कहा, कि तमाम मुल्क में यही उनकी शबीह है।” 7और सीसे का एक गोल सरपोश उठाया गया, और एक ‘औरत ऐफ़ा में बैठी नज़र आई!

8और उसने कहा, कि यह शरारत है।” और उसने उसको ऐफ़ा में नीचे दबाकर, सीसे के उस सरपोश को ऐफ़ा के मुँह पर रख दिया। 9फिर मैंने आँख उठाकर निगाह की, और क्या देखता हूँ कि दो ‘औरतें निकल आई और हवा उनके बाजू़ओं में भरी थी, क्यूँकि उनके लक़लक़ के से बा’ज़ु थे, और वह ऐफ़ा की आसमान और ज़मीन के बीच उठा ले गई।

10तब मैंने उस फ़रिश्ते से जो मुझ से कलाम करता था, पूछा, कि “यह ऐफ़ा को कहाँ लिए जाती हैं?” उसने मुझे जवाब दिया कि “सिन’आर के मुल्क को, ताकि इसके लिए घर बनाएँ, और जब वह तैयार हो तो यह अपनी जगह में रख्खी जाए।”

11

Copyright information for UrdULB