Romans 6
1पस हम क्या कहें? क्या गुनाह करते रहें ताकि फ़ज़ल ज़्यादा हो? 2हरगिज़ नहीं हम जो गुनाह के ऐ’तिबार से मर गए क्यूँकर उस में फिर से ज़िन्दगी गुज़ारें? 3क्या तुम नहीं जानते कि हम जितनों ने मसीह ईसा’ में शामिल होने का बपतिस्मा लिया तो उस की मौत में शामिल होने का बपतिस्मा लिया?। 4पस मौत में शामिल होने के बपतिस्मे के वसीले से हम उसके साथ दफ़्न हुए ताकि जिस तरह मसीह बाप के जलाल के वसीले से मुर्दों में से जिलाया गया; उसी तरह हम भी नई ज़िन्दगी में चलें। 5क्यूँकि जब हम उसकी मुशाबहत से उसके साथ जुड़ गए, तो बेशक़ उसके जी उठने की मुशाबहत से भी उस के साथ जुड़े होंगे। 6चुनाँचे हम जानते हैं कि हमारी पूरानी इन्सानियत उसके साथ इसलिए मस्लूब की गई कि गुनाह का बदन बेकार हो जाए ताकि हम आगे को गुनाह की ग़ुलामी में न रहें। 7क्यूंकि जो मरा वो गुनाह से बरी हुआ। 8पस जब हम मसीह के साथ मरे तो हमें यक़ीन है कि उसके साथ जिएँगे भी। 9क्यूँकि ये जानते हैं कि मसीह जब मुर्दों में से जी उठा है तो फिर नहीं मरने का; मौत का फिर उस पर इख़्तियार नहीं होने का। 10क्यूँकि मसीह जो मरा गुनाह के ऐ’तिबार से एक बार मरा; मगर अब जो ज़िन्दा हुआ तो ख़ुदा के ऐ’तिबार से ज़िन्दा है। 11इसी तरह तुम भी अपने आपको गुनाह के ऐ’तिबार से मुर्दा ; मगर ख़ुदा के ए’तिबार से मसीह ईसा’ में ज़िन्दा समझो। 12पस गुनाह तुम्हारे फ़ानी बदन में बादशाही न करे; कि तुम उसकी ख़्वाहिशों के ताबे रहो। 13और अपने आ’ज़ा नारास्ती के हथियार होने के लिए गुनाह के हवाले न करो; बल्कि अपने आपको मुर्दो में से ज़िन्दा जानकर ख़ुदा के हवाले करो और अपने आ’ज़ा रास्तबाज़ी के हथियार होने के लिए ख़ुदा के हवाले करो। 14इसलिए कि गुनाह का तुम पर इख़्तियार न होगा; क्यूंकि तुम शरी’अत के मातहत नहीं बल्कि फ़ज़ल के मातहत हो। 15पस क्या हुआ? क्या हम इसलिए गुनाह करें कि शरी’अत के मातहत नहीं बल्कि फ़ज़ल के मातहत हैं? हरगिज़ नहीं; 16क्या तुम नहीं जानते, कि जिसकी फ़रमाँबरदारी के लिए अपने आप को ग़ुलामों की तरह हवाले कर देते हो, उसी के ग़ुलाम हो जिसके फ़रमाँबरदार हो चाहे गुनाह के जिसका अंजाम मौत है चाहे फ़रमाँबरदारी के जिस का अंजाम रास्तबाज़ी है? 17लेकिन ख़ुदा का शुक्र है कि अगरचे तुम गुनाह के ग़ुलाम थे तोभी दिल से उस ता’लीम के फ़रमाँबरदार हो गए; जिसके साँचे में ढाले गए थे। 18और गुनाह से आज़ाद हो कर रास्तबाज़ी के ग़ुलाम हो गए। 19मैं तुम्हारी इन्सानी कमज़ोरी की वजह से इन्सानी तौर पर कहता हूँ; जिस तरह तुम ने अपने आ’ज़ा बदकारी करने के लिए नापाकी और बदकारी की ग़ुलामी के हवाले किए थे उसी तरह अब अपने आ’ज़ा पाक होने के लिए रास्तबाज़ी की ग़ुलामी के हवाले कर दो। 20क्यूँकि जब तुम गुनाह के ग़ुलाम थे, तो रास्तबाज़ी के ऐ’तिबार से आज़ाद थे। 21पस जिन बातों पर तुम अब शर्मिन्दा हो उनसे तुम उस वक़्त क्या फल पाते थे? क्यूंकि उन का अंजाम तो मौत है। 22मगर अब गुनाह से आज़ाद और ख़ुदा के ग़ुलाम हो कर तुम को अपना फल मिला जिससे पाकीज़गी हासिल होती है और इस का अंजाम हमेशा की ज़िन्दगी है। क्यूँकि गुनाह की मज़दूरी मौत है मगर ख़ुदा की बख़्शिश हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ मसीह में हमेशा की ज़िन्दगी है। 23
Copyright information for
UrdULB