‏ Romans 2

1पस ऐ इल्ज़ाम लगाने वाले तू कोई क्यूँ न हो तेरे पास कोई बहाना नहीं क्यूँकि जिस बात से तू दूसरे पर इल्ज़ाम लगाता है उसी का तू अपने आप को मुजरिम ठहराता है इसलिए कि तू जो इल्ज़ाम लगाता है ख़ुद वही काम करता है। 2और हम जानते हैं कि ऐसे काम करने वालों की अदालत ख़ुदा की तरफ़ से हक़ के मुताबिक़ होती है।

3ऐ भाई ! तू जो ऐसे काम करने वालों पर इल्ज़ाम लगाता है और ख़ुद वही काम करता है क्या ये समझता है कि तू ख़ुदा की अदालत से बच जाएगा। 4या तू उसकी महरबानी और बरदाश्त और सब्र की दौलत को नाचीज़ जानता है और नहीं समझता कि ख़ुदा की महरबानी तुझ को तौबा की तरफ़ माएल करती है।

5बल्कि तू अपने सख़्त और न तोबा करने वाले दिल के मुताबिक़ उस क़हर के दिन के लिए अपने वास्ते ग़ज़ब का काम कर रहा है जिस में ख़ुदा की सच्ची अदालत ज़ाहिर होगी। 6वो हर एक को उस के कामो के मुवाफ़िक़ बदला देगा। 7जो अच्छे काम में साबित क़दम रह कर जलाल और इज़्ज़त और बक़ा के तालिब होते हैं उनको हमेशा की ज़िन्दगी देगा।

8मगर जो ना इत्तफ़ाक़ी अन्दाज़ और हक़ के न माननेवाले बल्कि नारास्ती के माननेवाले हैं उन पर ग़ज़ब और क़हर होगा। 9और मुसीबत और तंगी हर एक बदकार की जान पर आएगी पहले यहूदी की फिर यूनानी की।

10मगर जलाल और इज़्ज़त और सलामती हर एक नेक काम करने वाले को मिलेगी; पहले यहूदी को फिर यूनानी को। 11क्यूँकि ख़ुदा के यहाँ किसी की तरफ़दारी नहीं। 12इसलिए कि जिन्होंने बग़ैर शरी’अत पाए गुनाह किया वो बग़ैर शरी’अत के हलाक भी होगा और जिन्होंने शरी’अत के मातहत होकर गुनाह किया उन की सज़ा शरी’अत के मुवाफ़िक़ होगी

13क्यूँकि शरी’अत के सुननेवाले ख़ुदा के नज़दीक रास्तबाज़ नहीं होते बल्कि शरी’अत पर अमल करनेवाले रास्तबाज़ ठहराए जाएँगे। 14इसलिए कि जब वो क़ौमें जो शरी’अत नहीं रखतीं अपनी तबी’अत से शरी’अत के काम करती हैं तो बावजूद शरी’अत रखने के अपने लिए ख़ुद एक शरी’अत हैं।

15चुनाँचे वो शरी’अत की बातें अपने दिलों पर लिखी हुई दिखाती हैं और उन का दिल भी उन बातों की गवाही देता है और उनके आपसी ख़यालात या तो उन पर इल्ज़ाम लगाते हैं या उन को माज़ूर रखते हैं। 16जिस रोज़ ख़ुदा ख़ुशख़बरी के मुताबिक़ जो मै ऐलान करता हूँ ईसा’ मसीह की मारिफ़त आदमियों की छुपी बातों का इन्साफ़ करेगा।

17पस अगर तू यहूदी कहलाता और शरी’अत पर भरोसा और ख़ुदा पर फ़ख़्र करता है। 18और उस की मर्ज़ी जानता और शरी’अत की ता’लीम पाकर उम्दा बातें पसन्द करता है। 19और अगर तुझको इस बात पर भी भरोसा है कि मैं अँधों का रहनुमा और अँधेरे में पड़े हुओं के लिए रोशनी। 20और नादानों का तरबियत करनेवाला और बच्चो का उस्ताद हूँ’और ‘इल्म और हक़ का जो नमूना शरी’अत में है वो मेरे पास है।

21पस तू जो औरों को सिखाता है अपने आप को क्यूँ नहीं सिखाता? तू जो बताता है कि चोरी न करना तब तू ख़ुद क्यूँ चोरी करता है? तू जो कहता है ज़िना न करना; तब तू क्यूँ ज़िना करता है।? 22तू जो बुतों से नफ़रत रखता है? तब ख़ुद क्यूँ बुतख़ानो को लूटता है?

23तू जो शरी’अत पर फ़ख़्र करता है? शरी’अत की मुख़ालिफ़त से ख़ुदा की क्यूँ बे’इज़्ज़ती करता है? 24क्यूँकि तुम्हारी वजह से ग़ैर क़ौमों में ख़ुदा के नाम पर कुफ़्र बका जाता है“चुनाँचे ये लिखा भी है।”

25ख़तने से फ़ाइदा तो है ब’शर्त तू शरी’अत पर अमल करे लेकिन जब तू ने शरी’अत से मुख़ालिफ़त किया तो तेरा ख़तना ना मख़्तूनी ठहरा। 26पस अगर नामख़्तून शख़्स शरी’अत के हुक्मो पर अमल करे तो क्या उसकी ना मख़्तूनी ख़तने के बराबर न गिनी जाएगी। 27और जो शख़्स क़ौमियत की वजह से ना मख़्तून रहा अगर वो शरी’अत को पूरा करे तो क्या तुझे जो बावुजूद कलाम और ख़तने के शरी’अत से मुख़ालिफ़त करता है क़ुसूरवार न ठहरेगा।

28क्यूँकि वो यहूदी नहीं जो ज़ाहिर का है और न वो ख़तना है जो ज़ाहिरी और जिस्मानी है। बल्कि यहूदी वही है जो बातिन में है और ख़तना वही है जो दिल का और रूहानी है न कि लफ़्ज़ी ऐसे की ता’रीफ़ आदमियों की तरफ़ से नहीं बल्कि ख़ुदा की तरफ़ से होती है।

29

Copyright information for UrdULB