Psalms 124
1अब इस्राईल यूँ कहे, अगर ख़ुदावन्द हमारी तरफ़ न होता, 2 अगर ख़ुदावन्द उस वक़्त हमारी तरफ़ न होता, जब लोग हमारे ख़िलाफ़ उठे, 3 तो जब उनका क़हर हम पर भड़का था, वह हम को ज़िन्दा ही निगल जाते। 4उस वक़्त पानी हम को डुबो देता, और सैलाब हमारी जान पर से गुज़र जाता। 5उस वक़्त मौजज़न, पानी हमारी जान पर से गुज़र जाता। 6ख़ुदावन्द मुबारक हो, जिसने हमें उनके दाँतों का शिकार न होने दिया। 7हमारी जान चिड़िया की तरह चिड़ीमारों के जाल से बच निकली, जाल तो टूट गया और हम बच निकले। हमारी मदद ख़ुदावन्द के नाम से है, जिसने आसमान और ज़मीन को बनाया। 8
Copyright information for
UrdULB