‏ Psalms 114

1जब इस्राईल मिस्र से निकलआया, या’नी या’क़ूब का घराना अजनबी ज़बान वाली क़ौम में से; 2तो यहूदाह उसका हैकल, और इस्राईल उसकी ममलुकत ठहरा ।

3 यह देखते ही समन्दर भागा; यरदन पीछे हट गया। 4 पहाड़ मेंढों की तरह उछले, पहाड़ियाँ भेड़ के बच्चों की तरह कूदे।

5 ऐ समन्दर, तुझे क्या हुआ के तू भागता है? ऐ यरदन, तुझे क्या हुआ कि तू पीछे हटता है? 6ऐ पहाड़ो, तुम को क्या हुआ के तुम मेंढों की तरह उछलते हो? ऐ पहाड़ियो, तुम को क्या हुआ के तुम भेड़ के बच्चों की तरह कूदती हो ? 7 ऐ ज़मीन, तू रब्ब के सामने, या’क़ूब के ख़ुदा के सामने थरथरा;

 जो चट्टान को झील, और चक़माक़ की पानी का चश्मा बना देता है।

8

Copyright information for UrdULB