Psalms 1
1 मुबारक है वह आदमी जो शरीरों की सलाह पर नहीं चलता, और ख़ताकारों की राह में खड़ा नहीं होता; और ठट्ठा बाज़ों की महफ़िल में नहीं बैठता। 2बल्कि ख़ुदावन्द की शरी’अत में ही उसकी ख़ुशी है; और उसी की शरी’अत पर दिन रात उसका ध्यान रहता है। 3 वह उस दरख़्त की तरह होगा, जो पानी की नदियों के पास लगाया गया है। जो अपने वक़्त पर फलता है, और जिसका पत्ता भी नहीं मुरझाता। इसलिए जो कुछ वह करे फलदार होगा। 4 शरीर ऐसे नहीं, बल्कि वह भूसे की तरह हैं, जिसे हवा उड़ा ले जाती है। 5 इसलिए शरीर ‘अदालत में क़ायम न रहेंगे, न ख़ताकार सादिक़ों की जमा’अत में। क्यूँकि ख़ुदावन्द सादिक़ो की राह जानता है लेकिन शरीरों की राह बर्बाद हो जाएगी। 6
Copyright information for
UrdULB