Psalms 133
1 देखो! कैसी अच्छी और खु़शी की बात है, कि भाई एक साथ मिलकर रहें! 2 यह उस बेशक़ीमत तेल की तरह है, जो सिर पर लगाया गया, और बहता हुआ दाढ़ी पर, या’नी हारून की दाढ़ी पर आ गया; बल्कि उसके लिबास के दामन तक जा पहुँचा। या हरमून की ओस की तरह है, जो सिय्यून के पहाड़ों पर पड़ती है! क्यूँकि वहीं ख़ुदावन्द ने बरकत का, या’नी हमेशा की ज़िन्दगी का हुक्म फ़रमाया। 3
Copyright information for
UrdULB