‏ Matthew 27

1जब सुबह हुई तो सब सरदार काहिनों और क़ौम के बुज़ुर्गों ने ईसा’ के ख़िलाफ़ मशवरा किया कि उसे मार डालें। 2और उसे बाँध कर ले गए, और पीलातुस हाकिम के हवाले किया।

3जब उसके पकड़वाने वाले यहूदाह ने ये देखा, कि वो मुजरिम ठहराया गया, तो अफ़्सोस किया और वो तीस रुपये सरदार काहिन और बुज़ुर्गों के पास वापस लाकर कहा। 4मैंने गुनाह किया,“कि बेक़ुसूर को क़त्ल के लिए पकड़वाया ।”उन्हों ने कहा “हमें क्या! तू जान।” 5वो रुपयों को मक़दिस में फेंक कर चला गया। और जाकर अपने आपको फाँसी दी।

6सरदार काहिन ने रुपये लेकर कहा “इनको हैकल के ख़ज़ाने में डालना जायज़ नहीं; क्यूँकि ये ख़ून की क़ीमत है।” 7पस उन्होंने मशवरा करके उन रुपयों से कुम्हार का खेत परदेसियों के दफ़्न करने के लिए ख़रीदा। 8इस वजह से वो खेत आज तक ख़ून का खेत कहलाता है।

9उस वक़्त वो पूरा हुआ जो यरमियाह नबी के ज़रिये कहा गया था “कि जिसकी क़ीमत ठहराई गई थी, उन्होंने उसकी क़ीमत के वो तीस रुपये ले लिए, (उसकी क़ीमत कुछ बनी इस्राईल ने ठहराई थी)। 10और उसको कुम्हार के खेत के लिए दिया, जैसा “ख़ुदावन्द” ने मुझे हुक्म दिया।”

11ईसा’ हाकिम के सामने खड़ा था, और हाकिम ने उससे पूछा, “क्या तू यहूदियों का बादशाह है?” ईसा’ ने उस से कहा , “तू ख़ुद कहता है।” 12जब सरदार काहिन और बुज़ुर्ग उस पर इल्ज़ाम लगा रहे थे, उसने कुछ जवाब न दिया। 13इस पर पीलातुस ने उस से कहा “क्या तू नहीं सुनता, ये तेरे ख़िलाफ़ कितनी गवाहियाँ देते हैं?” 14उसने एक बात का भी उसको जवाब न दिया, यहाँ तक कि हाकिम ने बहुत ता’ज्जुब किया।

15और हाकिम का दस्तूर था,कि ईद पर लोगों की ख़ातिर एक क़ैदी जिसे वो चाहते थे छोड़ देता था। 16उस वक़्त बरअब्बा नाम उन का एक मशहूर क़ैदी था।

17पस जब वो इकटठे हुए तो पीलातुस ने उस से कहा, “तुम किसे चाहते हो कि तुम्हारी ख़ातिर छोड़ दूँ? बरअब्बा को या ईसा’ को जो मसीह कहलाता है?” 18क्यूँकि उसे मा’लूम था, कि उन्होंने उसको जलन से पकड़वाया है। 19और जब वो तख़्त- ए आदालत पर बैठा था तो उस की बीवी ने उसे कहला भेजा “तू इस रास्तबाज़ से कुछ काम न रख क्यूँकि मैंने आज ख़्वाब में इस की वजह से बहुत दु:ख उठाया है।”

20लेकिन सरदार काहिनों और बुज़ुर्गों ने लोगों को उभारा कि बरअब्बा को माँग लें, और ईसा’ को हलाक कराएँ। 21हाकिम ने उनसे कहा इन दोनों में से किसको चाहते हो कि तुम्हारी ख़ातिर छोड़ दूँ,? उन्होंने कहा “बरअब्बा को।” 22पीलातुस ने उनसे कहा “फिर ईसा’ को जो मसीह कहलाता है क्या करूँ?”सब ने कहा “वो मस्लूब हो।”

23उसने कहा “क्यूँ? उस ने क्या बुराई की है?”मगर वो और भी चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे “वो मस्लूब हो!” 24जब पीलातुस ने देखा कि कुछ बन नहीं पड़ता बल्कि उल्टा बलवा होता जाता है तो पानी लेकर लोगों के रूबरू अपने हाथ धोए “और कहा, मैं इस रास्तबाज़ के ख़ून से बरी हूँ; तुम जानो।”

25सब लोगों ने जवाब में कहा“इसका ख़ून हमारी और हमारी औलाद की गर्दन पर।” 26इस पर उस ने बरअब्बा को उनकी ख़ातिर छोड़ दिया, और ईसा’ को कोड़े लगवा कर हवाले किया कि मस्लूब हो।

27इस पर हाकिम के सिपाहियों ने ईसा’ को क़िले में ले जाकर सारी पलटन उसके आस पास जमा’ की। 28और उसके कपड़े उतार कर उसे क़िरमिज़ी चोग़ा पहनाया। 29और काँटों का ताज बना कर उसके सिर पर रख्खा, और एक सरकन्डा उस के दहने हाथ में दिया और उसके आगे घुटने टेक कर उसे ठट्ठों में उड़ाने लगे; “ऐ यहूदियों के बादशाह, आदाब!”

30और उस पर थूका, और वही सरकन्डा लेकर उसके सिर पर मारने लगे। 31और जब उसका ठट्ठा कर चुके तो चोग़े को उस पर से उतार कर फिर उसी के कपड़े उसे पहनाए; और मस्लूब करने को ले गए।

32जब बाहर आए तो उन्होंने शमा’ऊन नाम एक कुरेनी आदमी को पाकर उसे बेगार में पकड़ा,कि उसकी सलीब उठाए। 33और उस जगह जो गुलगुता या’नी खोपड़ी की जगह कहलाती है पहुँचकर। 34पित मिली हुई मय उसे पीने को दी, मगर उसने चख कर पीना न चाहा।

35और उन्होंने उसे मस्लूब किया; और उसके कपड़े पर्चा डाल कर बाँट लिए। 36और वहाँ बैठ कर उसकी निगहबानी करने लगे। 37और उस का इल्ज़ाम लिख कर उसके सिर से ऊपर लगा दिया “कि ये यहूदियों का बादशाह ईसा’ है।”

38उस वक़्त उसके साथ दो डाकू मस्लूब हुए, एक दहने और एक बाएँ। 39और राह चलने वाले सिर हिला हिला कर उसको ला’न ता’न करते और कहते थे। 40“ऐ मक़दिस के ढानेवाले और तीन दिन में बनाने वाले अपने आप को बचा; अगर तू “ख़ुदा” का बेटा है तो सलीब पर से उतर आ।”

41इसी तरह सरदार कहिन भी फ़क़ीहों और बुज़ुर्गों के साथ मिलकर ठट्ठे से कहते थे, 42“इसने औरों को बचाया, अपने आप को नहीं बचा सकता, ये तो इस्राईल का बादशाह है; अब सलीब पर से उतर आए, तो हम इस पर ईमान लाएँ।

43इस ने ख़ुदा पर भरोसा किया है, अगरचे इसे चाहता है तो अब इस को छुड़ा ले, क्यूँकि इस ने कहा था,‘मैं ख़ुदा का बेटा हूँ।’” 44इसी तरह डाकू भी जो उसके साथ मस्लूब हुए थे, उस पर ला’न ता’न करते थे।

45और दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक तमाम मुल्क में अन्धेरा छाया रहा। 46और तीसरे पहर के क़रीब ईसा’ ने बड़ी आवाज़ से चिल्ला कर कहा “एली, एली, लमा शबक़ तनी”ऐ मेरे ख़ुदा, ऐ मेरे ख़ुदा,“तू ने मुझे क्यूँ छोड़ दिया?” 47जो वहाँ खड़े थे उन में से कुछ ने सुन कर कहा “ये एलियाह को पुकारता है।”

48और फ़ौरन उनमें से एक शख़्स दौड़ा और सोख़ते को लेकर सिरके में डुबोया और सरकन्डे पर रख कर उसे चुसाया। 49मगर बाक़ियों ने कहा, “ठहर जाओ, देखें तो एलियाह उसे बचाने आता है या नहीं।” 50ईसा’ ने फिर बड़ी आवाज़ से चिल्ला कर जान दे दी।

51और मक़दिस का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया, और ज़मीन लरज़ी और चट्टानें तड़क गईं। 52और क़ब्रें खुल गईं। और बहुत से जिस्म उन मुक़द्दसों के जो सो गए थे, जी उठे। 53और उसके जी उठने के बाद क़ब्रों से निकल कर मुक़द्दस शहर में गए, और बहुतों को दिखाई दिए।

54पस सुबेदार और जो उस के साथ ईसा’ की निगहबानी करते थे, भोंचाल और तमाम माजरा देख कर बहुत ही डर कर कहने लगे “बै -शक ये “ख़ुदा” का बेटा था।” 55और वहाँ बहुत सी औरतें जो गलील से ईसा’ की ख़िदमत करती हुई उसके पीछे पीछे आई थी, दूर से देख रही थीं। 56उन में मरियम मग्दलीनी थी, और या’क़ूब और योसेस की माँ मरियम और ज़ब्दी के बेटों की माँ।

57जब शाम हुई तो यूसुफ़ नाम अरिमतियाह का एक दौलतमन्द आदमी आया जो ख़ुद भी ईसा’ का शागिर्द था। 58उस ने पीलातुस के पास जा कर ईसा’ की लाश माँगी, इस पर पीलातुस ने दे देने का हुक्म दे दिया।

59यूसुफ़ ने लाश को लेकर साफ़ महीन चादर में लपेटा। 60और अपनी नई क़ब्र में जो उस ने चट्टान में खुदवाई थी रख्खा, फिर वो एक बड़ा पत्थर क़ब्र के मुँह पर लुढ़का कर चला गया। 61और मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम वहाँ क़ब्र के सामने बैठी थीं।

62दूसरे दिन जो तैयारी के बा’द का दिन था, सरदार काहिन और फ़रीसियों ने पीलातुस के पास जमा’ होकर कहा। 63ख़ुदावन्द हमें याद है “कि उस धोकेबाज़ ने जीते जी कहा था, मैं तीन दिन के बा’द जी उठूँगा । 64पस हुक्म दे कि तीसरे दिन तक क़ब्र की निगहबानी की जाए, कहीं ऐसा न हो कि उसके शागिर्द आकर उसे चुरा ले जाएँ, और लोगों से कह दें, वो मुर्दों में से जी उठा, और ये पिछला धोखा पहले से भी बुरा हो।”

65पीलातुस ने उनसे कहा “तुम्हारे पास पहरे वाले हैं” जाओ, जहाँ तक तुम से हो सके उसकी निगहबानी करो।” पस वो पहरेवालों को साथ लेकर गए, और पत्थर पर मुहर करके क़ब्र की निगहबानी की।

66

Copyright information for UrdULB