‏ Leviticus 20

1 फिर ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, 2“तू बनी-इस्राईल से यह भी कह दे कि बनी-इस्राईल में से या उन परदेसियों में से जो इस्राईलियों के बीच क़याम करते हैं, जो कोई शख़्स अपनी औलाद में से किसी की मोलक की नज़्र करे वह ज़रूर जान से मारा जाए; अहल-ए-मुल्क उसे संगसार करें।

3 और मैं भी उस शख़्स का मुख़ालिफ़ हूँगा और उसे उसके लोगों में से काट डालेंगा, इसलिए कि उस ने अपनी औलाद को मोलक की नज़्र कर के मेरे हैकल और मेरे पाक नाम को नापाक ठहराया। 4और अगर उस वक़्त जब वह अपनी औलाद में से किसी की मोलक की नज़्र करे, अहल-ए-मुल्क उस शख़्स की तरफ़ से चश्मपोशी कर के उसे जान से न मारें 5 तो मैं ख़ुद उस शख़्स का और उसके घराने का मुख़ालिफ़ हो कर उसको और उन सभों को जो उसकी पैरवी में ज़िनाकार बनें और मोलक के साथ ज़िना करें, उनकी क़ौम में से काट डालूँगा।

6‘और जो शख़्स जिन्नात के यारों और जादूगरों के पास जाए कि उनकी पैरवी में ज़िना करे, मैं उसका मुख़ालिफ़ हूँगा और उसे उस की क़ौम में से काट डालूँगा। 7इसलिए तुम अपने आप को पाक करो और पाक रहो, मैं ख़ुदावन्द तुम्हारा ख़दा हूँ।

8 और तुम मेरे क़ानून को मानना और उस पर ‘अमल करना। मैं ख़ुदावन्द हूँ जो तुम को पाक करता हूँ। 9 और जो कोई अपने बाप या अपनी माँ पर ला’नत करे वह ज़रूर जान से मारा जाए, उसने अपने बाप या माँ पर ला’नत की है, इसलिए उस का ख़ून उसी की गर्दन पर होगा।

10‘और जो शख़्स दूसरे की बीवी से या’नी अपने पड़ोसी की बीवी से ज़िना करे, वह ज़ानी और ज़ानिया दोनों ज़रूर जान से मार दिए जाएँ। 11और जो शख़्स अपनी सौतेली माँ से सुहबत करे उसने अपने बाप के बदन को बे-पर्दा किया, वह दोनों ज़रूर जान से मारे जाएँ, उन का ख़ून उन ही की गर्दन पर होगा। 12 और अगर कोई शख़्स अपनी बहू से सुहबत करे तो वह दोनों ज़रूर जान से मारे जायें उन्होंने औंधी बात की है उनका ख़ून उन ही की गर्दन पर होगा।

13और अगर कोई मर्द से सुहबत करे जैसे ‘औरत से करते हैं तो उन दोनों ने बहुत मकरूह काम किया है, इसलिए वह दोनों ज़रूर जान से मारे जाएँ, उनका ख़ून उनही की गर्दन पर होगा। 14 और अगर कोई शख़्स अपनी बीवी और अपनी सास दोनों को रख्खे तो यह बड़ी ख़बासत है, इसलिए वह आदमी और वह ‘औरतें तीनों के तीनों जला दिए जाएँ ताकि तुम्हारे बीच ख़बासत न रहे;

15और अगर कोई मर्द किसी जानवर से जिमा’अ करे तो वह ज़रूर जान से मारा जाए और तुम उस जानवर को भी मार डालना। 16 और अगर कोई ‘औरत किसी जानवर के पास जाए और उससे हम सुहबत हो तो उस ‘औरत और जानवर दोनों को मार डालना, वह ज़रूर जान से मारे जाएँ; उनका ख़ून उन ही की गर्दन पर होगा।

17‘और अगर कोई मर्द अपनी बहन को जो उसके बाप की या उसकी माँ की बेटी हो, लेकर उसका बदन देखे और उसकी बहन उसका बदन देखे, तो यह शर्म की बात है; वह दोनों अपनी क़ौम के लोगों की आँखों के सामने क़त्ल किए जाएँ, उसने अपनी बहन के बदन को बे-पर्दा किया, उसका गुनाह उसी के सिर लगेगा। 18और अगर मर्द उस ‘औरत से जो कपड़ों से हो सुहबत कर के उसके बदन को बे-पर्दा करे, तो उसने उसका चश्मा खोला और उस ‘औरत ने अपने ख़ून का चश्मा खुलवाया। इसलिए वह दोनों अपनी क़ौम में से काट डाले जाएँ।

19और तू अपनी ख़ाला या फूफी के बदन को बे-पर्दा न करना, क्यूँकि जो ऐसा करे उसने अपनी क़रीबी रिश्तेदार को बे-पर्दा किया; इसलिए उन दोनों का गुनाह उन ही के सिर लगेगा। 20और अगर कोई अपनी चची या ताई से सुहबत करे तो उसने अपने चचा या ताऊ के बदन को बे-पर्दा किया; इसलिए उनका गुनाह उनके सिर लगेगा, वह बे-औलाद मरेंगे। 21 अगर कोई शख़्स अपने भाई की बीवी को रख्खें तो यह नजासत है, उसने अपने भाई के बदन को बे-पर्दा किया है; वह बे-औलाद रहेंगे।

22इसलिए तुम मेरे सब आईन और अहकाम मानना और उन पर ‘अमल करना, ताकि वह मुल्क जिसमें मैं तुम को बसाने को लिए जाता हूँ तुम को उगल न दे। 23 तुम उन क़ौमों के दस्तूरों पर जिनको मैं तुम्हारे आगे से निकालता हूँ मत चलना, क्यूँकि उन्होंने यह सब काम किए इसीलिए मुझे उन से नफ़रत हो गई।

24लेकिन मैंने तुमसे कहा है कि तुम उनके मुल्क के वारिस होगे, और मैं तुम को वह मुल्क जिस में दूध और शहद बहता है तुम्हारी मिल्कियत होने के लिए दूँगा। मैं ख़ुदावन्द तुम्हारा ख़ुदा हूँ, जिसने तुम को और क़ौमों से अलग किया है। 25इसलिए तुम पाक और नापाक चौपायों में, और पाक और नापाक परिन्दों में फ़र्क़ करना, और तुम किसी जानवर या परिन्दे या ज़मीन पर के रेंगनेवाले जानदार से, जिनको मैंने तुम्हारे लिए नापाक ठहराकर अलग किया है अपने आप को मकरूह न बना लेना।

26 और तुम मेरे लिए पाक बने रहना, क्यूँकि मैं जो ख़ुदावन्द हूँ पाक हूँ; और मैंने तुम को और क़ौमों से अलग किया है ताकि तुम मेरे ही रहो।

 ’ और वह मर्द या ‘औरत जिसमें जिन्न हो या वह जादूगर हो तो वह ज़रूर जान से मारा जाए, ऐसों को लोग संगसार करें; उनका ख़ून उन ही की गर्दन पर होगा।”

27

Copyright information for UrdULB