‏ Judges 20

1་तब सब बनी इस्राईल निकले और सारी जमा’अत जिल’आद के मुल्क समेत दान से बैरसबा’ तक यकतन होकर ख़ुदावन्द के सामने मिस्फ़ाह में इकट्ठी हुई। 2और तमाम क़ौम के सरदार बल्कि बनी इस्राईल के सब क़बीलों के लोग जो चार लाख शमशीर ज़न प्यादे थे, ख़ुदा के लोगों के मजमे’ में हाज़िर हुए।

3(और बनी बिनयमीन ने सुना कि बनी-इस्राईल मिसफ़ाह में आए हैं।) और बनी-इस्राईल पूछने लगे कि बताओ तो सही यह शरारत क्यूँकर हुई? 4तब उस लावी ने जो उस मक़्तूल ‘औरत का शौहर था जवाब दिया कि मैं अपनी हरम को साथ लेकर बिनयमीन के जिब’आ में टिकने को गया था।

5और जिब’आ के लोग मुझ पर चढ़ आए, और रात के वक़्त उस घर को जिसके अन्दर मैं था चारों तरफ़ से घेर लिया, और मुझे तो वह मार डालना चाहते थे; और मेरी हरम को जबरन ऐसा बेआबरू किया कि वह मर गई। 6 इसलिए मैंने अपनी हरम को लेकर उसको टुकड़े टुकड़े किया, और उनको इस्राईल की मीरास के सारे मुल्क में भेजा, क्यूँकि इस्राईल के बीच उन्होंने शुहदापन और घिनौना काम किया है। 7ऐ बनी-इस्राईल, तुम सब के सब देखो, और यहीं अपनी सलाह-ओ-मशवरत दो।

8और सब लोग यकतन होकर उठे और कहने लगे, “हम में से कोई अपने डेरे को नहीं जाएगा, और न हम में से कोई अपने घर की तरफ़ रुख़ करेगा। 9बल्कि हम जिब’आ से यह करेंगे, कि पर्ची डाल कर उस पर चढ़ाई करेंगे।

10और हम इस्राईल के सब क़बीलों में से सौ पीछे दस, और हज़ार पीछे सौ, और दस हज़ार पीछे एक हज़ार आदमी लोगों के लिए रसद लाने को जुदा करें; ताकि वह लोग जब बिनयमीन के जिब’आ में पहुँचें, तो जैसा मकरूह काम उन्होंने इस्राईल में किया है उसके मुताबिक़ उससे कारगुज़ारी कर सकें। 11तब सब बनी-इस्राईल उस शहर के मुक़ाबिल गठे हुए यकतन होकर जमा’ हुए।

12और बनी-इस्राईल के क़बीलों ने बिनयमीन के सारे क़बीले में लोग रवाना किए और कहला भेजा कि यह क्या शरारत है जो तुम्हारे बीच हुई? 13इसलिए अब उन आदमियों या’नी उन ख़बीसों को जो जिब’आ में हैं हमारे हवाले करो, कि हम उनको क़त्ल करें और इस्राईल में से बुराई को दूर कर डालें। लेकिन बनी बिनयमीन ने अपने भाइयों बनी इस्राईल का कहना न माना। 14बल्कि बनी बिनयमीन शहरों में से जिब’आ में जमा’ हुए, ताकि बनी-इस्राईल से लड़ने को जाएँ।

15और बनी बिनयमीन जो शहरों में से उस वक़्त जमा’ हुए, वह शुमार में छब्बीस हज़ार शमशीर ज़न शख़्स थे, ‘अलावा जिब’आ के बाशिंदों के जो शुमार में सात सौ चुने हुए जवान थे| 16  इन सब लोगों में से सात सौ चुने हुए बेंहत्थे जवान थे, जिनमें से हर एक फ़लाख़न से बाल के निशाने पर बग़ैर ख़ता किए पत्थर मार सकता था।

17और इस्राईल के लोग, बिनयमीन के ‘अलावा, चार लाख शमशीर ज़न शख़्स थे, यह सब साहिब-ए-जंग थे। 18और बनी-इस्राईल उठ कर बैतएल को गए और ख़ुदा से मश्वरत चाही और कहने लगे कि हम में से कौन बनी बिनयमीन से लड़ने को पहले जाए? ख़ुदावन्द ने फ़रमाया, “पहले यहूदाह जाए।”

19 इसलिए बनी-इस्राईल सुबह सवेरे उठे और जिब’आ के सामने डेरे खड़े किए। 20और इस्राईल के लोग बिनयमीन से लड़ने को निकले, और इस्राईल के लोगों ने जिब’आ में उनके मुक़ाबिल सफ़आराई की। 21तब बनी बिनयमीन ने जिब’आ से निकल कर उस दिन बाइस हज़ार इस्राईलियों को क़त्ल करके ख़ाक में मिला दिया।

22लेकिन बनी-इस्राईल के लोग हौसला करके दूसरे दिन उसी मक़ाम पर जहाँ पहले दिन सफ़ बाँधी थी फिर सफ़आरा हुए। 23 (और बनी-इस्राईल जाकर शाम तक ख़ुदावन्द के आगे रोते रहे; और उन्होंने ख़ुदावन्द से पूछा कि हम अपने भाई बिनयमीन की औलाद से लड़ने के लिए फिर बढ़े या नहीं? ख़ुदावन्द ने फ़रमाया, “उस पर चढ़ाई करो)।”

24 इसलिए बनी-इस्राईल दूसरे दिन बनी बिनयमीन के मुक़ाबले के लिए नज़दीक आए। 25और उस दूसरे दिन बनी बिनयमीन उनके मुक़ाबिल जिब’आ से निकले और अठारह हज़ार इस्राईलियों को क़त्ल करके ख़ाक में मिला दिया, यह सब शमशीर ज़न थे।

26तब सब बनी-इस्राईल और सब लोग उठे और बैतएल में आए और वहाँ ख़ुदावन्द के हुज़ूर बैठे रोते रहे, और उस दिन शाम तक रोज़ा रख्खा और सोख़्तनी क़ुर्बानी और सलामती की क़ुर्बानियाँ ख़ुदावन्द के आगे पेश कीं।

27और बनी-इस्राईल ने इस वजह से कि ख़ुदा के ‘अहद का सन्दूक़ उन दिनों वहीं था, 28और हारून के बेटे इली’अज़र का बेटा फ़ीन्हास उन दिनों उसके आगे खड़ा रहता था, ख़ुदावन्द से पूछा कि मैं अपने भाई बिनयमीन की औलाद से एक दफ़ा’ और लड़ने को जाऊँ या रहने दूँ? ख़ुदावन्द ने फ़रमाया कि जा, मैं कल उसको तेरे क़ब्ज़े में कर दूँगा।

29 इसलिए बनी-इस्राईल ने जिब’आ के चारों तरफ़ लोगों को घात में बिठा दिया। 30और बनी-इस्राईल तीसरे दिन बनी बिनयमीन के मुक़ाबिले को चढ़ गए, और पहले की तरह जिब’आ के मुक़ाबिल फिर सफ़आरा हुए।

31और  बनी बिनयमीन इन लोगों का सामना करने  निकले, और शहर से दूर खिंचे चले गए; और उन शाहराहों पर जिनमें से एक बैतएल को और दूसरी मैदान में से जिब’आ को जाती थी, पहले की तरह लोगों को मारना और क़त्ल करना शुरू’ किया और इस्राईल के तीस आदमी के क़रीब मार डाले |

32और बनी बिनयमीन कहने लगे कि वह पहले की तरह हम से मग़लूब हुए। लेकिन बनी-इस्राईल ने कहा, “आओ, भागें और उन को शहर से दूर शाहराहों पर खींच लाएँ।” 33तब सब इस्राईली शख़्स अपनी अपनी जगह से उठ खड़े हुए, और बा’ल तमर में सफ़आरा हुए; इस वक़्त वह इस्राइली जो कमीन में बैठे थे, मा’रे जिब’आ से जो उनकी जगह थी निकले।

34और सारे इस्राईल में से दस हज़ार चुने हुए आदमी जिब’आ के सामने आए और लड़ाई सख़्त होने लगी; लेकिन उन्होंने न जाना कि उन पर आफ़त आने वाली है। 35और ख़ुदावन्द ने बिनयमीन को इस्राईल के आगे मारा, और बनी-इस्राईल ने उस दिन पच्चीस हज़ार एक सौ बिनयमीनियों को क़त्ल किया, यह सब शमशीर ज़न थे।

36 तब बनी बिनयमीन ने देखा कि वह मग़लूब हुए क्यूँकि इस्राइली शख़्स उन लोगों का भरोसा करके जिनकी उन्होंने जिब’आ के ख़िलाफ़ घात में बिठाया था, बिनयमीन के सामने से हट गए। 37तब कमीन वालों ने जल्दी की और जिब’आ पर झपटे, और इन कमीन वालों ने आगे बढ़कर सारे शहर को बर्बाद किया। 38और इस्राइली आदमियों और उन कमीनवालों में यह निशान मुक़र्रर हुआ था, कि वह ऐसा करें कि धुवें का बहुत बड़ा बादल शहर से उठाएँ।

39इसलिए इस्राइली शख़्स लड़ाई में हटने लगे और बिनयमीन ने उनमें से क़रीब तीस के आदमी क़त्ल कर दिए क्यूँकि उन्होंने कहा कि वह यक़ीनन हमारे सामने मग़लूब हुए जैसे पहली लड़ाई में।

40लेकिन जब धुएँ के सुतून में बादल सा उस शहर से उठा, तो बनी बिनयमीन ने अपने पीछे निगाह की और क्या देखा कि शहर का शहर धुवें में आसमान को उड़ा जाता है। 41फिर तो इस्राइली शख़्स पलटे और बिनयमीन के लोग हक्का-बक्का हो गए, क्यूँकि उन्होंने देखा कि उन पर आफ़त आ पड़ी।

42 इसलिए उन्होंने इस्राइली शख़्सों के आगे पीठ फेर कर वीराने की की राह ली; लेकिन लड़ाई ने उनका पीछा न छोड़ा, और उन लोगों ने जो और शहरों से आते थे उनको उनके बीच में फ़ना कर दिया।

43यूँ उन्होंने बिनयमीनियों को घेर लिया और उनको दौड़ाया, और मशरिक़ में जिब’आ के मुक़ाबिल उनकी आराम गाहों में उनको लताड़ा। 44 इसलिए अठारह हज़ार बिनयमीनी मारे गए, यह सब सूर्मा थे।

45और वह लौट कर रिम्मोन की चट्टान की तरफ़ वीराने में भाग गए; लेकिन उन्होंने शाहराहों में चुन-चुन कर उनके पाँच हज़ार और मारे और जिदोम तक उनको ख़ूब दौड़ा कर उनमें से दो हज़ार शख़्स और मार डाले। 46 इसलिए सब बनी बिनयमीन जो उस दिन मारे गए पच्चीस हज़ार शमशीर ज़न शख़्स थे, और यह सब के सब सूर्मा थे।

47लेकिन छ: सौ आदमी लौट कर और वीराने की तरफ़ भाग कर रिम्मोन की चट्टान को चल दिए, और रिम्मोन की चट्टान में चार महीने रहे। और इस्राईली शख़्स लौट कर फिर बनी बिनयमीन पर टूट पड़े, और उनको बर्बाद किया, या’नी सारे शहर और चौपायों और उन सब को जो उनके हाथ आए। और जो-जो शहर उनको मिले उन्होंने उन सबको फूँक दिया।

48

Copyright information for UrdULB