‏ Joshua 21

1तब लावियों के आबाई ख़ानदानों के सरदार इली’अज़र काहिन और नून के बेटे यशू’अ और बनी इस्राईल के क़बीलों के आबाई ख़ानदानों के सरदारों के पास आये| 2और मुल्क-ए-कना’न के सैला में उन से कहने लगे कि ख़ुदावन्द ने मूसा के बारे में  हमारे रहने के लिए शहर और हमारे चौपायों के लिए उनकी नवाही के देने का हुक्म किया था|

3इसलिए बनी इस्राईल ने अपनी अपनी मीरास में से ख़ुदावन्द के हुक्म के मुताबिक़ यह शहर और उनकी नवाही लावियों को दीं|

4और पर्चा क़िहातियों के नाम पर निकला और हारून काहिन की औलाद को जो लावियों में से थी पर्ची से यहूदाह के क़बीले और शमा’ऊन के क़बीले और बिनयमीन के क़बीले में से तेरह शहर मिले| 5और बाक़ी बनी क़िहात को इफ़्राईम के क़बीले के घरानों और दान के क़बीले और मनस्सी के आधे क़बीले में से दस शहर पर्ची से मिले|

6और बनी जैरसोन को इश्कार के क़बीले के घरानों औरआशर के क़बीले और नफ़्ताली के क़बीले और मनस्सी के आधे क़बीले में से जो बसन में है तेरह शहर पर्ची से मिले| 7और बनी मिरारी को उनके घरानों के मुताबिक़ रूबिन के क़बीले और जद्द के क़बीले और ज़बूलून के क़बीले में से बारह शहर मिले|

8और बनी इस्राईल ने पर्ची डालकर इन शहरों और इनकी नवाही को जैसा ख़ुदावन्द ने मूसा के बारे में  फ़रमाया था लावियों को दिया| 9उन्होंने बनी यहूदाह के क़बीले और बनी शमा’ऊन के क़बीले में से यह शहर दिए जिनके नाम यहाँ मज़कूर है| 10और यह क़हातियों के ख़ानदानों में से जो लावी की नसल में से थे बनी हारून को मिले क्यूँकि पहला पर्चा  उनके नाम का था|

11इसलिए उन्होंने यहूदाह के पहाड़ी मुल्क में ‘अनाक़ के बाप अरबा’ का शहर क़रयत अरबा’जो हबरून कहलाता है म’ए उसके ‘इलाक़े के उनको दिया| 12लेकिन उस शहर के खेतों और गाँव को उन्होंने युफ़न्ना के बेटे कालिब को मीरास के तौर पर दिया|

13इसलिए  उन्होंने हारून का काहिन की औलाद को हबरून जो ख़ूनी की पनाह का शहर था और उसके ‘इलाक़े और लिबनाह और उसके ‘इलाक़े| 14और यतीर और उसके ‘इलाक़े और इस्तिमू’अ और उसके ‘इलाक़े| 15और हौलून और उसके ‘इलाक़े और दबीर और उसके ‘इलाक़े| 16और ‘ऐन और उसके ‘इलाक़े और यूता और उसके ‘इलाक़े और बैत शम्स और उसके ‘इलाक़े या’नी यह नौ शहर उन दोनों क़बीलों से ले कर दिए|

17और बिनयमीन के क़बीले से जिबा’ऊन और उसके ‘इलाक़े और जिबा’ और उसके ‘इलाक़े| 18और ‘अनतोत और उसके ‘इलाक़े और ‘अलमोन और उसके ‘इलाक़े यह चार शहर दिए गए  | 19इसलिए बनी हारून के जो काहिन हैं सब शहर तेरह थे जिनके साथ उनकी नवाही भी थी|

20और बनी क़िहात के घरानों को जो लावी थे या’नी बाक़ी बनी क़िहात को इफ़्राईम के क़बीले से यह शहर पर्ची से मिले| 21और उन्होंने इफ़्राईम के पहाड़ी मुल्क में उनको सिक्म शहर और उसके ‘इलाक़े तो ख़ूनी की पनाह के लिए और जज़र और उसके ‘इलाक़े| 22और क़िबज़ैम और उसके ‘इलाक़े और बैत हौरून और उसके ‘इलाक़े यह चार शहर दिए|

23और दान के क़बीला से इलतिक़िया और उसके ‘इलाक़े और जिब्बतून और उसके ‘इलाक़े| 24और अय्यालोन और उसके ‘इलाक़े और जात रिम्मोन और उसके ‘इलाक़े यह चार शहर दिए|

25और मनस्सी के आधे क़बीले से ता’नाक और उसके ‘इलाक़े और जात रिम्मोन और उसके ‘इलाक़े , यह दो शहर दिए| 26बाक़ी बनी क़िहात के घरानों के सब शहर अपनी अपनी नवाही के साथ दस थे|

27और बनी जैरसोन को जो लावियों के घरानों में से हैं मनस्सी के दूसरे आधे क़बीले में से उन्होंने बसन में जो लान और उसके ‘इलाक़े तो ख़ूनी की पनाह के लिए और बि’अस्तराह और उसके ‘इलाक़े यह दो शहर दिए|

28और इश्कार के क़बीले से क़िसयून और उसके ‘इलाक़े और दबरत और उसके ‘इलाक़े| 29यरमोत और उसके ‘इलाक़े और ‘ऐन जन्नीम और उसके ‘इलाक़े , यह चार शहर दिए| 30और आशर के क़बीले से मसाल और उसके ‘इलाक़े और अबदोन और उसके ‘इलाक़े| 31ख़िलक़त और उसके ‘इलाक़े और रहोब और उसके ‘इलाक़े यह चार शहर दिए|

32और नफ़्ताली के क़बीले से जलील में क़ादिस और उसके ‘इलाक़े तो ख़ूनी की पनाह के लिए और हम्मात दूर और उसके ‘इलाक़े और क़रतान और उसके ‘इलाक़े , यह तीन शहर दिए| 33इसलिए जैरसोनियों के घरानों के मुताबिक़ उनके सब शहर अपनी अपनी नवाही के साथ तेरह थे|

34और बनी मिरारी के घरानों को जो बाक़ी लावी थे ज़बूलून के क़बीला से युक़नि’याम और उसके ‘इलाक़े , क़रताह और उसके ‘इलाक़े| 35दिमना और उसके ‘इलाक़े , नहलाल और उसके ‘इलाक़े , यह चार शहर दिए|

36और रूबिन के क़बीले से बसर और उसके ‘इलाक़े , यहसा और उसके ‘इलाक़े| 37क़दीमात और उसके ‘इलाक़े और मिफ़’अत और उसके ‘इलाक़े , यह चार शहर दिये| 38और जद के क़बीले से जिल’आद में रामा और उसके ‘इलाक़े तो ख़ूनी की पनाह के लिए और महनाइम और उसके ‘इलाक़े|

39हस्बोन और उसके ‘इलाक़े , या’ज़ीर और उसके ‘इलाक़े , कुल चार शहर दिए| 40इसलिए  ये सब शहर उनके घरानों के मुताबिक़ बनी मिरारी के थे, जो लावियों के घरानों के बाक़ी लोग थे उनको पर्ची से बारह शहर मिले|

41तब बनी इस्राईल की मिल्कियत के बीच लावियों के सब शहर अपनी अपनी नवाही के साथ अड़तालीस थे| 42उन शहरों में से हर एक शहर अपने गिर्द की नवाही के साथ था सब शहर ऐसे ही थे|

43यूँ ख़ुदावन्द ने इस्राईलियों को वह सारा मुल्क दिया जिसे उनके बाप दादा को देने की क़सम उस ने खाई थी और वह उस पर क़ाबिज़ हो कर उसमें बस गये| 44और ख़ुदावन्द ने उन सब बातों के मुताबिक़ जिनकी क़सम उस ने उनके बाप दादा से खाई थी चारों तरफ़ से उनको आराम दिया और उनके सब दुश्मनों में से एक आदमी भी उनके सामने खड़ा न रहा, ख़ुदावन्द ने उनके सब दुश्मनों को उनके क़ब्ज़े में कर दिया| और जितनी अच्छी बातें ख़ुदावन्द ने इस्राईल के घराने से कही थीं उन में से एक भी न छूटी, सब की सब पूरी हुईं|

45

Copyright information for UrdULB