‏ Isaiah 39

1उस वक़्त मरूदक बल्दान-बिन-बल्दान,शाह-ए-बाबुल ने हिज़क़ियाह के लिए नामे और तहाइफ़ भेजे; क्यूँकि उसने सुना था कि वह बीमार था और शिफ़ायाब हुआ। 2और हिज़क़ियाह उनसे बहुत ख़ुश हुआ और अपने ख़ज़ाने, या’नी चाँदी और सोना और मसालेह और बेश क़ीमत ‘इत्र और तमाम सिलाह ख़ाना, और जो कुछ उसके ख़ज़ानों में मौजूद था उनको दिखाया। उसके घर में और उसकी सारी ममलुकत में ऐसी कोई चीज़ न थी, जो हिज़क़ियाह ने उनको न दिखाई।

3तब यसा’याह नबी ने हिज़क़ियाह बादशाह के पास आकर उससे कहा, कि “ये लोग क्या कहते थे, और ये कहाँ से तेरे पास आए?” हिज़क़ियाह ने जवाब दिया, कि “ये एक दूर के मुल्क, या’नी बाबुल से मेरे पास आए हैं।” 4तब उसने पूछा, कि “उन्होंने तेरे घर में क्या-क्या देखा?” हिज़क़ियाह ने जवाब दिया, “सब कुछ जो मेरे घर में है, उन्होंने देखा : मेरे ख़ज़ानों में ऐसी कोई चीज़ नहीं जो मैंने उनको दिखाई न हो।”

5तब यसा’याह ने हिज़क़ियाह से कहा, ‘रब्ब-उल-अफ़वाज का कलाम सुन ले : 6देख, वह दिन आते हैं कि सब कुछ जो तेरे घर में है, और जो कुछ तेरे बाप दादा ने आज के दिन तक जमा’ कर रख्खा है बाबुल को ले जायेंगे ;ख़ुदावन्द फ़रमाता है, कुछ भी बाक़ी न रहेगा।

7और वह तेरे बेटों में से जो तुझ से पैदा होंगे और जिनका बाप तू ही होगा, कितनों को ले जाएँगे; और वह शाह-ए-बाबुल के महल में ख्वाजासरा होंगे | तब हिज़क़ियाह ने यसा’याह से कहा, ‘ख़ुदावन्द का कलाम जो तूने सुनाया भला है।” और उसने ये भी कहा, “मेरे दिनों में तो सलामती और अम्न होगा।

8

Copyright information for UrdULB