Genesis 27
1जब इस्हाक़ ज़ईफ़ हो गया, और उसकी आँखें ऐसी धुन्धला गई कि उसे दिखाई न देता था तो उसने अपने बड़े बेटे ‘ऐसौ को बुलाया और कहा, “ऐ मेरे बेटे!” उसने कहा, “मैं हाज़िर हूँ।” 2तब उसने कहा, “देख! मैं तो ज़ईफ़ हो गया और मुझे अपनी मौत का दिन मा’लूम नहीं। 3इसलिए अब तू ज़रा अपना हथियार, अपना तरकश और अपनी कमान लेकर जंगल को निकल जा और मेरे लिए शिकार मार ला। 4और मेरी हस्ब-ए-पसन्द लज़ीज़ खाना मेरे लिए तैयार करके मेरे आगे ले आ, ताकि मैं खाऊँ और अपने मरने से पहले दिल से तुझे दु’आ दूँ। 5और जब इस्हाक़ अपने बेटे ‘ऐसौ से बातें कर रहा था तो रिब्क़ा सुन रही थी, और ‘ऐसौ जंगल को निकल गया कि शिकार मार कर लाए। 6तब रिब्क़ा ने अपने बेटे या’क़ूब से कहा, कि देख, मैंने तेरे बाप को तेरे भाई ‘ऐसौ से यह कहते सुना कि | 7‘मेरे लिए शिकार मार कर लज़ीज़ खाना मेरे लिए तैयार कर ताकि मैं खाऊँ और अपने मरने से पहले ख़ुदावन्द के आगे तुझे दु’आ दूँ।’ 8इसलिए ऐ मेरे बेटे, इस हुक़्म के मुताबिक़ जो मैं तुझे देती हूँ मेरी बात को मान | 9और जाकर रेवड़ में से बकरी के दो अच्छे-अच्छे बच्चे मुझे ला दे, और मैं उनको लेकर तेरे बाप के लिए उसकी हस्ब-ए-पसन्द लज़ीज़ खाना तैयार कर दूँगी। 10और तू उसे अपने बाप के आगे ले जाना, ताकि वह खाए और अपने मरने से पहले तुझे दु’आ दे। 11तब या’क़ूब ने अपनी माँ रिब्क़ा से कहा, “देख, मेरे भाई ‘ऐसौ के जिस्म पर बाल हैं और मेरा जिस्म साफ़ है। 12शायद मेरा बाप मुझे टटोले, तो मैं उसकी नज़र में दग़ाबाज़ ठहरूंगा; और बरकत नहीं बल्कि ला’नत कमाऊँगा।” 13उसकी माँ ने उसे कहा, “ऐ मेरे बेटे! तेरी ला’नत मुझ पर आए; तू सिर्फ़ मेरी बात मान और जाकर वह बच्चे मुझे ला दे।” 14तब वह गया और उनको लाकर अपनी माँ को दिया, और उसकी माँ ने उसके बाप की हस्ब-ए-पसन्द लज़ीज़ खाना तैयार किया। 15और रिब्क़ा ने अपने बड़े बेटे ‘ऐसौ के नफ़ीस लिबास, जो उसके पास घर में थे लेकर उनकी अपने छोटे बेटे या’क़ूब को पहनाया। 16और बकरी के बच्चों की खालें उसके हाथो और उसकी गर्दन पर जहाँ बाल न थे लपेट दीं। 17और वह लज़ीज़ खाना और रोटी जो उसने तैयार की थी, अपने बेटे या’क़ूब के हाथ में दे दी। 18तब उसने बाप के पास आ कर कहा, “ऐ मेरे बाप!” उसने कहा, “मैं हाज़िर हूँ, तू कौन है मेरे बेटे?” 19या’क़ूब ने अपने बाप से कहा, “मैं तेरा पहलौठा बेटा ‘ऐसौ हूँ। मैंने तेरे कहने के मुताबिक़ किया है;इसलिए ज़रा उठ और बैठ कर मेरे शिकार का गोश्त खा, ताकि तू दिल से मुझे दु’आ दे।” 20तब इस्हाक़ ने अपने बेटे से कहा, “बेटा! तुझे यह इस क़दर जल्द कैसे मिल गया?” उसने कहा, “इसलिए कि ख़ुदावन्द तेरे ख़ुदा ने मेरा काम बना दिया।” 21तब इस्हाक़ ने या’क़ूब से कहा, “ऐ मेरे बेटे, ज़रा नज़दीक आ कि मैं तुझे टटोलूँ कि तू मेरा ही बेटा ‘ऐसौ है या नहीं।” 22और या’क़ूब अपने बाप इस्हाक़ के नज़दीक गया; और उसने उसे टटोलकर कहा, “आवाज़ तो या’क़ूब की है लेकिन हाथ ‘ऐसौ के हैं।” 23और उसने उसे न पहचाना, इसलिए कि उसके हाथों पर उसके भाई ‘ऐसौ के हाथों की तरह बाल थे; इसलिए उसने उसे दु’आ दी। 24और उसने पूछा कि क्या तू मेरा बेटा ‘ऐसौ ही है?” उसने कहा, “मैं वही हूँ।” 25तब उसने कहा, “खाना मेरे आगे ले आ, और मैं अपने बेटे के शिकार का गोश्त खाऊँगा, ताकि दिल से तुझे दु’आ दूँ।” तब वह उसे उसके नज़दीक ले आया, और उसने खाया; और वह उसके लिए मय लाया और उसने पी। 26फिर उसके बाप इस्हाक़ ने उससे कहा, “ऐ मेरे बेटे! अब पास आकर मुझे चूम।” 27उसने पास जाकर उसे चूमा। तब उसने उसके लिबास की ख़शबू पाई और उसे दु’आ दे कर कहा, “देखो! मेरे बेटे की महक उस खेत की महक की तरह है जिसे ख़ुदावन्द ने बरकत दी हो। 28ख़ुदा आसमान की ओस और ज़मीन की फ़र्बही, और बहुत सा अनाज और मय तुझे बख़्शे। 29कौमें तेरी खिदमत करें, और क़बीले तेरे सामने झुकें। तू अपने भाइयों का सरदार हो, और तेरी माँ के बेटे तेरे आगे झुकें, जो तुझ पर ला’नत करे वह खुद ला’नती हो, और जो तुझे दु’आ दे वह बरकत पाए।” 30जब इस्हाक़ या’क़ूब को दु’आ दे चुका, और या’क़ूब अपने बाप इस्हाक़ के पास से निकला ही था कि उसका भाई ‘ऐसौ अपने शिकार से लौटा। 31वह भी लज़ीज़ खाना पका कर अपने बाप के पास लाया, और उसने अपने बाप से कहा, “मेरा बाप उठ कर अपने बेटे के शिकार का गोश्त खाए, ताकि दिल से मुझे दु’आ दे। 32उसके बाप इस्हाक़ ने उससे पूछा कि तू कौन है?” उसने कहा, “मैं तेरा पहलौठा बेटा ‘ऐसौ हूँ।” 33तब तो इस्हाक़ शिद्दत से काँपने लगा और उसने कहा, “फिर वह कौन था जो शिकार मार कर मेरे पास ले आया, और मैंने तेरे आने से पहले सबमें से थोड़ा-थोड़ा खाया और उसे दु’आ दी? और मुबारक भी वही होगा।” 34ऐसौ अपने बाप की बातें सुनते ही बड़ी बुलन्दी और हसरतनाक आवाज़ से चिल्ला उठा, और अपने बाप से कहा, “मुझ को भी दु’आ दे, ऐ मेरे बाप! मुझ को भी।” 35उसने कहा, “तेरा भाई दग़ा से आया, और तेरी बरकत ले गया।” 36तब उसने कहा, “क्या उसका नाम या’क़ूब ठीक नहीं रख्खा गया? क्यूँकि उसने दोबारा मुझे अड़गा मारा। उसने मेरा पहलौठे का हक़ तो ले ही लिया था, और देख, अब वह मेरी बरकत भी ले गया।” फिर उसने कहा, “क्या तूने मेरे लिए कोई बरकत नहीं रख छोड़ी है?” 37इस्हाक़ ने ‘ऐसौ को जवाब दिया, कि देख, मैंने उसे तेरा सरदार ठहराया, और उसके सब भाइयों को उसके सुपर्द किया कि ख़ादिम हों, और अनाज और मय उसकी परवरिश के लिए बताई। अब ऐ मेरे बेटे, तेरे लिए मैं क्या करूँ?” 38तब ‘ऐसौ ने अपने बाप से कहा, “क्या तेरे पास एक ही बरकत है, ऐ मेरे बाप? मुझे भी दु’आ दे, ऐ मेरे बाप, मुझे भी।” और ‘ऐसौ ज़ोर-ज़ोर से रोया। 39तब उसके बाप इस्हाक़ ने उससे कहा, “देख ज़रख्खेज़ ज़मीन में तेरा घर हो, और ऊपर से आसमान की शबनम उस पर पड़े। 40तेरी अौकात-बसरी तेरी तलवार से हो, और तू अपने भाई की ख़िदमत करे, और जब तू आज़ाद हो; तो अपने भाई का जुआ अपनी गर्दन पर से उतार फेंके।” 41और ‘ऐसौ ने या’क़ूब से, उस बरकत की वजह से जो उसके बाप ने उसे बख्शी, कीना रख्खा; और ‘ऐसौ ने अपने दिल में कहा, कि “मेरे बाप के मातम के दिन नज़दीक हैं, फिर मैं अपने भाई या’क़ूब को मार डालूँगा।” 42और रिब्क़ा को उसके बड़े बेटे ‘ऐसौ की यह बातें बताई गई; तब उसने अपने छोटे बेटे या’क़ूब को बुलवा कर उससे कहा, “देख, तेरा भाई ‘ऐसौ तुझे मार डालने पर है, और यही सोच-सोचकर अपने को तसल्ली दे रहा है। 43इसलिए ऐ मेरे बेटे, तू मेरी बात मान, और उठकर हारान को मेरे भाई लाबन के पास भाग जा; 44और थोड़े दिन उसके साथ रह, जब तक तेरे भाई की नाराज़गी उतर न जाए। 45या’नी जब तक तेरे भाई का क़हर तेरी तरफ़ से ठंडा न हो, और वह उस बात को जो तूने उससे की है भूल न जाए; तब मैं तुझे वहाँ से बुलवा भेजूँगी। मैं एक ही दिन में तुम दोनों को क्यूँ खो बैठूँ?” और रिब्क़ा ने इस्हाक़ से कहा, ‘मैं हिती लड़कियों की वजह से अपनी ज़िन्दगी से तंग हूँ, इसलिए अगर या’क़ूब हिती लड़कियों में से, जैसी इस मुल्क की लड़कियाँ हैं, किसी से ब्याह कर ले तो मेरी ज़िन्दगी में क्या लुत्फ़ रहेगा?’ 46
Copyright information for
UrdULB