‏ Deuteronomy 33

1 और मर्द-ए-ख़ुदा मूसा ने जो दु’आ-ए-ख़ैर देकर अपनी वफ़ात से पहले बनी-इस्राईल को बरकत दी, वह यह है। 2 और उसने कहा :”ख़ुदावन्द सीना से आया और श’ईर से उन पर ज़ाहिर हुआ, वह कोह-ए-फ़ारान से जलवागर हुआ, और लाखों फ़रिश्तों  में से आया; उसके दहने हाथ पर उनके लिए आतिशी शरी’अत थी।

3वह बेशक क़ौमों से मुहब्बत रखता है, उसके सब मुक़द्दस लोग तेरे हाथ में हैं, और वह तेरे क़दमों में बैठे, एक एक तेरी बातों से मुस्तफ़ीज़ होगा। 4मूसा ने हमको शरी’अत और या’क़ूब की जमा’अत के लिए मीरास दी।

5और वह उस वक़्त यसूरून में बादशाह था, जब क़ौम के सरदार इकट्ठे और इस्राईल के क़बीले जमा’ हुए। 6“रूबिन ज़िन्दा रहे और मर न जाए, तोभी उसके आदमी थोड़े ही हों।”

7और यहूदाह के लिए यह है जो मूसा ने कहा, “ऐ ख़ुदावन्द, तू यहूदाह की सुन, और उसे उसके लोगों के पास पहुँचा; वह अपने लिए आप अपने हाथों से लड़ा, और तू ही उसके दुश्मनों के मुक़ाबले में उसका मददगार होगा।”

8और लावी के हक़ में उसने कहा, “तेरे तुम्मीन और ऊरीम उस मर्द-ए-ख़ुदा के पास हैं जिसे तूने मस्सा पर आज़मा लिया, और जिसके साथ मरीबा के चश्मे पर तेरा तनाज़ा’ हुआ;

9जिसने अपने माँ बाप के बारे में कहा, कि मैंने इन को देखा नहीं; और न उसने अपने भाइयों को अपना माना, और न अपने बेटों को पहचाना। क्यूँकि उन्होंने तेरे कलाम की एहतियात की और वह तेरे ‘अहद को मानते हैं।

10वह या’क़ूब को तेरे हुक्मों और इस्राईल को तेरी शरी’अत सिखाएँगे। वह तेरे आगे ख़ुशबू और तेरे मज़बह पर पूरी सोख़्तनी क़ुर्बानी रख्खेंगे।

11 ऐ ख़ुदावन्द, तू उसके माल में बरकत दे और उसके हाथों की ख़िदमत को क़ुबूल कर; जो उसके ख़िलाफ़ उठे उनकी कमर तोड़ दे, और उनकी कमर भी जिनको उससे ‘अदावत है ताकि वह फिर न उठे।

12और बिनयमीन के हक़ में उस ने कहा,”खुदावन्द का प्यारा, सलामती के साथउसके पास रहेगा; वह सारे दिन उसे ढाँके रहता है, और वह उसके कन्धों के बीच सुकूनत करता है।”

13 और यूसुफ़ के हक़ में उसने कहा,”उसकी ज़मीन ख़ुदावन्द की तरफ़ से मुबारक हो, आसमान की बेशक़ीमत अशया और शबनम और वह गहरा पानी जो नीचे है,

14और सूरज के पकाए हुए बेशक़ीमत फल,और चाँद की उगाई हुई बेशक़ीमती चीज़ें| 15और क़दीम पहाड़ों की बेशक़ीमत चीज़ें,और अबदी पहाड़ियों की बेशक़ीमत चीज़ें।

16और ज़मीन और उसकी मा’मूरी की बेशक़ीमती चीज़ें और उसकी ख़ुशनूदी जो झाड़ी में रहता था, इन सबके ऐतबार से यूसुफ़ के सिर पर या’नी उसी के सिर के चाँद पर, जो अपने भाइयों से जुदा रहा बरकत नाज़िल हो।

17उसके बैल के पहलौठे की सी उसकी शौकत है; और उसके सींग जंगली साँड के से हैं; उन्हीं से वह सब क़ौमों को, बल्कि ज़मीन की इन्तिहा के लोगों को ढकेलेगा; वह इफ़्राईम के लाखों लाख,और मनस्सी के हज़ारों हज़ार हैं।”

18और ज़बूलून के बारे में उसने कहा,”ऐ ज़बूलून, तू अपने बाहर जाते वक़्त और ऐ इश्कार, तू अपने ख़ेमों में ख़ुश रह। 19वह लोगों को पहाड़ों पर बुलाएँगे, और वहाँ सदाक़त की क़ुर्बानियाँ पेश करेंगे; क्यूँकि वह समन्दरों के फ़ैज़ और रेत के छिपे हुऐ ख़ज़ानों से बहरावर होंगे।”

20और जद्द के हक़ में उसने कहा,”जो कोई जद्द को बढ़ाए वह मुबारक हो। वह शेरनी की तरह रहता है,और बाज़ू बल्कि सिर के चाँद तक को फाड़ डालता है

21और उसने पहले हिस्से को अपने लिए चुन लिया, क्यूँकि शरा’ देने वाले का हिस्सा वहाँ अलग किया हुआ था; और उसने लोगों के सरदारों के साथ आकर ख़ुदावन्द के इन्साफ़ को और उसके हुक्मों को जो इस्राईल के लिए था पूरा किया।”

22और दान के हक़ में उसने कहा,”दान उस शेर-ए-बबर का बच्चा है जो बसन से कूद कर आता है।”

23और नफ़्ताली के हक़ में उसने कहा,”ऐ नफ़्ताली, जो लुत्फ़-ओ-करम से आसूदा, और ख़ुदावन्द की बरकत से मा’मूर है; तू पश्चिम और दख्खिन का मालिक हो।”

24और आशर के हक़ में उसने कहा,”आशर आस-औलाद से मालामाल हो; वह अपने भाइयों का मक़्बूल हो और अपना पाँव तेल में डुबोए। 25तेरे बेन्डे लोहे और पीतल के होंगे, और जैसे तेरे दिन वैसी ही तेरी क़ुव्वत हो।

26“ऐ यसूरून, ख़ुदा की तरह और कोई नहीं, जो तेरी मदद के लिए आसमान पर और अपने जाह-ओ-जलाल में आसमानों पर सवार है|

27अबदी ख़ुदा तेरी सुकूनतगाह है और नीचे दाइमी बाज़ू है, उसने ग़नीम को तेरे सामने से निकाल दिया और कहा, “उनको हलाक कर दे|”

28और इस्राईल सलामती के साथ या’क़ूब का सोता, अकेला अनाज और मय के मुल्क में बसा हुआ है; बल्कि आसमान से उस पर ओस पड़ती रहती है

मुबारक है तू, ऐ इस्राईल; तू ख़ुदावन्द की बचाई हुई क़ौम है, इसलिए कौन तेरी तरह है? वही तेरी मदद की सिपर, और तेरे जाह-ओ-जलाल की तलवार है।तेरे दुश्मन तेरे मुती’ होंगे और तू उन के ऊँचे मक़ामों को पस्त करेगा।”

29

Copyright information for UrdULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.

Everyone uses cookies. We do too! Cookies are little bits of information stored on your computer which help us give you a better experience. You can find out more by reading the STEPBible cookie policy.