Acts 4
1जब वो लोगों से ये कह रहे थे तो काहिन और हैकल का मालिक और सदूक़ी उन पर चढ़ आए। 2वो . ग़मगीन हुए क्यूंकि ये लोगों को ता’लीम देते और ईसा की मिसाल देकर मुर्दों के जी उठने का ऐलान करते थे। 3और उन्होंने उन को पकड़ कर दुसरे दिन तक हवालात में रख्खा; क्यूँकि शाम हो गेई थी। 4मगर कलाम के सुनने वालों में से बहुत से ईमान लाए ; यहां तक कि मर्दो की ता’दाद पांच हज़ार के क़रीब हो गेई। 5दुसरे दिन यूं हुआ कि उनके सरदार और बुज़ुर्ग और आलिम। 6और सरदार काहिन हन्ना और काइफ़ा, यूहन्ना, और इस्कंदर और जितने सरदार काहिन के घराने के थे, यरूशलीम में जमा हुए। 7और उनको बीच में खड़ा करके पूछने लगे कि “तुम ने ये काम किस क़ुदरत और किस नाम से किया?” 8उस वक़्त पतरस ने रूह-उल-कुददूस से भरपूर होकर उन से कहा । 9“ऐ उम्मत के सरदारों और बुज़ुर्गो; अगर आज हम से उस एहसान के बारे में पूछ-ताछ की जाती है ,जो एक कमज़ोर आदमी पर हुआ; कि वो क्यूंकर अच्छा हो गया? 10तो तुम सब और इस्राईल की सारी उम्मत को मा’लूम हो कि ईसा’ मसीह नासरी जिसको तुम ने मस्लूब किया , औए ख़ुदा ने मुर्दों में से जिलाया, उसी के नाम से ये शख़्स तुम्हारे सामने तन्दुरुस्त खड़ा है। 11ये वही पत्थर है जिसे तुमने हक़ीर जाना और वो कोने के सिरे का पत्थर हो गया । 12और किसी दूसरे के वसीले से नजात नहीं, क्यूँकि आसमान के तले आदमियों को कोई दुसरा नाम नहीं बख्शा गया , जिसके वसीले से हम नजात पा सकें।” 13जब उन्होंने पतरस और युहन्ना की हिम्मत देखी, और मा’लूम किया कि ये अनपढ़ और नावाक़िफ़ आदमी हैं, तो ता’अज्जुब किया; फिर ऊन्हें पहचाना कि ये ईसा’ के साथ रहे हैं । 14और उस आदमी को जो अच्छा हुआ था, उनके साथ खड़ा देखकर कुछ ख़िलाफ़ न कह सके। 15मगर उन्हें सद्रे-ए-अदालत से बाहर जाने का हुक्म देकर आपस में मशवरा करने लगे । 16“कि हम इन आदमियों के साथ क्या करें? क्यूँकि यरूशलीम के सब रहने वालों पर यह रोशन है।कि उन से एक खुला मो’जिज़ा ज़ाहिर हुआ और हम इस का इन्कार नहीं कर सकते। 17लेकिन इसलिए कि ये लोगों में ज़्यादा मशहूर न हो , हम उन्हें धमकाएं कि फिर ये नाम लेकर किसी से बात न करें।” 18पस उन्हें बुला कर ताकीद की कि ईसा’ का नाम लेकर हरगिज़ बात न करना और न तालीम देना। 19मगर पतरस और यूहन्ना ने जवाब में उनसे कहा, “कि तुम ही इन्साफ़ करो , आया खु़दा के नज़दीक ये वाजिब है कि हम खु़दा की बात से तुम्हारी बात ज़्यादा सुनें? 20क्यूंकि मुम्किन नहीं कि जो हम ने देखा और सुना है वो न कहें।” 21उन्होंने उनको और धमकाकर छोड़ दिया; क्यूकि लोगों कि वजह से उनको सज़ा देने का कोई मौक़ा; न मिला इसलिए कि सब लोग उस माजरे कि वजह से खु़दा की बड़ाई करते थे। 22क्यूँकि वो शख़्स जिस पर ये शिफ़ा देने का मो’जिज़ा हुआ था, चालीस बरस से ज़्यादा का था। 23वो छूटकर अपने लोगों के पास गए, और जो कुछ सरदार काहिनों और बुज़ुर्गों ने उन से कहा था बयान किया। 24जब उन्होंने ये सुना तो एक दिल होकर बुलन्द आवाज़ से खु़दा से गुज़ारिश की, ‘ऐ’ मालिक तू वो है जिसने आसमान और ज़मीन और समुन्दर और जो कुछ उन में है पैदा किया। 25तूने रूह-उल-क़ुद्दूस के वसीले से हमारे बाप अपने ख़ादिम दाऊद की ज़ुबानी फ़रमाया कि, “क़ौमों ने क्यूं धुम मचाई ? और उम्मतों ने क्यूं बातिल ख़याल किए ? 26‘खु़दावन्द और उसके मसीह की मुख़ालिफ़त को ज़मीन के बादशाह उठ खड़े हुए, और सरदार जमा हो गए ।’ 27क्यूंकि वाक़ई तेरे पाक ख़ादिम ईसा’ के बरख़िलाफ़ जिसे तूने मसह किया ।” हेरोदेस, और, पुन्तियुस पीलातुस, ग़ैर क़ौमों और इस्राईलियों के साथ इस शहर में जमा हुए। 28ताकि जो कुछ पहले से तेरी क़ुदरत और तेरी मसलेहत से ठहर गया था, वही ‘अमल में लाएं। 29अब ,ऐ ख़ुदावन्द“उनकी धमकियों को देख़, और अपने बन्दों को ये तौफ़ीक़ दे, कि वो तेरा कलाम कमाल दिलेरी से सुनाएं। 30और तू अपना हाथ शिफ़ा देने को बढ़ा और तेरे पाक ख़ादिम ईसा’ के नाम से मो’जिज़े और अजीब काम ज़हूर में आएं।” 31जब वो दु’आ कर चुके, तो जिस मकान में जमा थे, वो हिल गया और वो सब रूह-उल-क़ुद्दूस से भर गए, और “ख़ुदा” का कलाम दिलेरी से सुनाते रहे। 32और ईमानदारों की जमा’अत एक दिल और एक जान थी; और किसी ने भी अपने माल को अपना न कहा, बल्कि उनकी सब चीज़ें मुश्तरका थीं। 33और रसूल बड़ी क़ुदरत से ख़ुदावन्द ईसा’ के जी उठने की गवाही देते रहे, और उन सब पर बड़ा फ़ज़ल था। 34क्यूंकि उन में कोई भी मुहताज न था, इसलिए कि जो लोग ज़मीनों और घरों के मालिक थे,उनको बेच बेच कर बिकी हुई चीजों की क़ीमत लाते। 35और रसूलों के पावं में रख देते थे, फिर हर एक को उसकी ज़रुरत के मुवाफ़िक़ बांट दिया जाता था। 36और यूसुफ़ नाम एक लावी था, जिसका लक़ब रसूलों ने बरनबास : या’नी नसीहत का बेटा रख़्खा था, और जिसकी पैदाइश कुप्रुस टापू की थी। उसका एक ख़ेत था, जिसको उसने बेचा और क़ीमत लाकर रसूलों के पांव में रख दी । 37
Copyright information for
UrdULB