2 Peter 1
1शमा’ऊन पतरस की तरफ़ से ,जो ईसा’ मसीह का बन्दा और रसूल है , उन लोगों के नाम ख़त ,जिन्होंने हमारे ख़ुदा और मुंजी ईसा’ मसीह की रास्तबाज़ी में हमारा सा क़ीमती ईमान पाया है | 2ख़ुदा और हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ की पहचान की वजह से फ़ज़ल और इत्मीनान तुम्हें ज़्यादा होता रहे | 3क्योंकि खुदा की इलाही क़ुदरत ने वो सब चीज़ें जो ज़िन्दगी और दीनदारी के मुता’ल्लिक़ हैं ,हमें उसकी पहचान के वसीले से ‘इनायत की ,जिसने हम को अपने ख़ास जलाल और नेकी के ज़रि’ए से बुलाया | 4जिनके ज़रिए उसने हम से क़ीमती और निहायत बड़े वा’दे किए ; ताकि उनके वसीले से तुम उस ख़राबी से छूटकर ,जो दुनिया में बुरी ख़्वाहिश की वजह से है ,ज़ात-ए-इलाही में शरीक हो जाओ | 5पस इसी ज़रिये तुम अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करके अपने ईमान से नेकी ,और नेकी से मा’रिफ़त , 6और मा’रिफ़त से परहेज़गारी ,और परहेज़गारी से सब्र और सब्र से दीनदारी , 7और दीनदारी से बिरादराना उल्फ़त , और बिरादराना उल्फ़त से मुहब्बत बढ़ाओ | 8क्यूँकि अगर ये बातें तुम में मौजूद हों और ज़्यादा भी होती जाएँ ,तो तुम को हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ मसीह के पहचानने में बेकार और बेफल न होने देंगी | 9और जिसमें ये बातें न हों ,वो अन्धा है और कोताह नज़र अपने पहले गुनाहों के धोए जाने को भूले बैठा है | 10पस ऐ भाइयों !अपने बुलावे और बरगुज़ीदगी को साबित करने की ज़्यादा कोशिश करो ,क्यूँकि अगर ऐसा करोगे तो कभी ठोकर न खाओगे ; 11बल्कि इससे तुम हमारे ख़ुदावन्द और मुन्जी ईसा’मसीह की हमेशा बादशाही में बड़ी ‘इज़्ज़त के साथ दाख़िल किए जाओगे | 12इसलिए मैं तुम्हें ये बातें याद दिलाने को हमेशा मुस्त’इद रहूँगा ,अगरचे तुम उनसे वाक़िफ़ और उस हक़ बात पर क़ायम हो जो तुम्हें हासिल है | 13और जब तक मैं इस ख़ेमे में हूँ ,तुम्हें याद दिला दिला कर उभारना अपने ऊपर वाजिब समझता हूँ | 14क्यूँकि हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ मसीह के बताने के मुवाफ़िक़, मुझे मा’लूम है कि मेरे ख़ेमे के गिराए जाने का वक़्त जल्द आनेवाला है | 15पस मैं ऐसी कोशिश करूँगा कि मेरे इन्तक़ाल के बा’द तुम इन बातों को हमेशा याद रख सको | 16क्योंकि जब हम ने तुम्हे अपने ख़ुदा वन्द ईसा’ मसीह की क़ुदरत और आमद से वाक़िफ़ किया था, तो दग़ाबाज़ी की गढ़ी हुई कहानियो की पैरवी नही की थी बल्कि ख़ुद उस कि अज़मत को देखा था 17कि उसने ख़ुदा बाप से उस वक़्त ‘इज़्ज़त और जलाल पाया, जब उस अफ़ज़ल जलाल में से उसे ये आवाज़ आई, “ये मेरा प्यारा बेटा है, जिससे मैं ख़ुश हूँ |” 18और जब हम उसके साथ मुक़द्दस पहाड़ पर थे ,तो आसमान से यही आवाज़ आती सुनी | 19और हमारे पास नबियों का वो कलाम है जो ज़्यादा मौ’तबर ठहरा |और तुम अच्छा करते हो ,जो ये समझ कर उसी पर ग़ौर करते हो कि वो एक चराग़ है जो अन्धेरी जगह में रौशनी बख़्शता है,जब तक सुबह की रौशनी और सुबह का सितारा तुम्हारे दिलों में न चमके | 20और पहले ये जान लो कि किताब-ए-मुक़द्दस की किसी नबुव्वत की बात की तावील किसी के ज़ाती इख़्तियार पर मौक़ूफ़ नहीं , क्योंकि नबुव्वत की कोई बात आदमी की ख़्वाहिश से कभी नहीं हुई ,बल्कि आदमी रूह-उल-क़ुद्दुस की तहरीक की वजह से ख़ुदा की तरफ़ से बोलते थे | 21
Copyright information for
UrdULB