‏ Psalms 23

परमेश्‍वर अपने लोगों का चरवाहा

दाऊद का भजन

1यहोवा मेरा चरवाहा है,
मुझे कुछ घटी न होगी। (यह. 40:11)
2वह मुझे हरी-हरी चराइयों में बैठाता है;
वह मुझे सुखदाई जल* के झरने के पास ले चलता है;

3वह मेरे जी में जी ले आता है। धार्मिकता के मार्गों में वह अपने नाम के निमित्त
मेरी अगुआई करता है।

4चाहे मैं घोर अंधकार से भरी हुई तराई में होकर चलूँ, तो भी हानि से न डरूँगा,
क्योंकि तू मेरे साथ रहता है;
तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है।

5तू मेरे सतानेवालों के सामने मेरे लिये मेज बिछाता है*; तूने मेरे सिर पर तेल मला है,
मेरा कटोरा उमड़ रहा है।

6निश्चय भलाई और करुणा जीवन भर मेरे साथ-साथ बनी रहेंगी;
और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूँगा।

Copyright information for HinULB