‏ Psalms 122

यरूशलेम की शान्ति के लिये प्रार्थना

दाऊद की यात्रा का गीत

1जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,”
तब मैं आनन्दित हुआ।
2हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर,
हम खड़े हो गए हैं!
3हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है,
जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं।

4वहाँ यहोवा के गोत्र-गोत्र के लोग यहोवा के नाम का धन्यवाद करने को जाते हैं; यह इस्राएल के लिये साक्षी है।
5वहाँ तो न्याय के सिंहासन*,
दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं।

6यरूशलेम की शान्ति का वरदान माँगो, तेरे प्रेमी कुशल से रहें!
7तेरी शहरपनाह के भीतर शान्ति,
और तेरे महलों में कुशल होवे!

8अपने भाइयों और संगियों के निमित्त, मैं कहूँगा कि तुझ में शान्ति होवे!
9अपने परमेश्‍वर यहोवा के भवन के निमित्त,
मैं तेरी भलाई का यत्न करूँगा।

Copyright information for HinULB