‏ Psalms 73

तीसरा भाग

भजन 73—89

परमेश्‍वर का न्याय

आसाप का भजन

1सचमुच इस्राएल के लिये अर्थात् शुद्ध मनवालों के लिये परमेश्‍वर भला है।
2मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे,
मेरे डग फिसलने ही पर थे।
3क्योंकि जब मैं दुष्टों का कुशल देखता था,
तब उन घमण्डियों के विषय डाह करता था।

4क्योंकि उनकी मृत्यु में वेदनाएँ नहीं होतीं, परन्तु उनका बल अटूट रहता है।
5उनको दूसरे मनुष्यों के समान कष्ट नहीं होता;
और अन्य मनुष्यों के समान उन पर विपत्ति नहीं पड़ती।

6इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; उनका ओढ़ना उपद्रव है।
7उनकी आँखें चर्बी से झलकती हैं,
उनके मन की भवनाएँ उमड़ती हैं।

8वे ठट्ठा मारते हैं, और दुष्टता से हिंसा की बात बोलते हैं; वे डींग मारते हैं।
9वे मानो स्वर्ग में बैठे हुए बोलते हैं*,
और वे पृथ्वी में बोलते फिरते हैं।

10इसलिए उसकी प्रजा इधर लौट आएगी, और उनको भरे हुए प्याले का जल मिलेगा।
11फिर वे कहते हैं, “परमेश्‍वर कैसे जानता है?
क्या परमप्रधान को कुछ ज्ञान है?”
12देखो, ये तो दुष्ट लोग हैं;
तो भी सदा आराम से रहकर, धन सम्पत्ति बटोरते रहते हैं।

13निश्चय, मैंने अपने हृदय को व्यर्थ शुद्ध किया और अपने हाथों को निर्दोषता में धोया है;
14क्योंकि मैं दिन भर मार खाता आया हूँ
और प्रति भोर को मेरी ताड़ना होती आई है।
15यदि मैंने कहा होता, “मैं ऐसा कहूँगा”,
तो देख मैं तेरे सन्तानों की पीढ़ी के साथ छल करता,

16जब मैं सोचने लगा कि इसे मैं कैसे समझूँ, तो यह मेरी दृष्टि में अति कठिन समस्या थी,
17जब तक कि मैंने परमेश्‍वर के पवित्रस्‍थान में जाकर
उन लोगों के परिणाम को न सोचा।

18निश्चय तू उन्हें फिसलनेवाले स्थानों में रखता है; और गिराकर सत्यानाश कर देता है।
19वे क्षण भर में कैसे उजड़ गए हैं!
वे मिट गए, वे घबराते-घबराते नाश हो गए हैं।
20जैसे जागनेवाला स्वप्न को तुच्छ जानता है,
वैसे ही हे प्रभु जब तू उठेगा, तब उनको छाया सा समझकर तुच्छ जानेगा।

21मेरा मन तो कड़ुवा हो गया था, मेरा अन्तःकरण छिद गया था,
22मैं अबोध और नासमझ था,
मैं तेरे सम्‍मुख मूर्ख पशु के समान था।*

23तो भी मैं निरन्तर तेरे संग ही था; तूने मेरे दाहिने हाथ को पकड़ रखा।
24तू सम्मति देता हुआ, मेरी अगुआई करेगा,
और तब मेरी महिमा करके मुझ को अपने पास रखेगा।

25स्वर्ग में मेरा और कौन है? तेरे संग रहते हुए मैं पृथ्वी पर और कुछ नहीं चाहता।
26मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं,
परन्तु परमेश्‍वर सर्वदा के लिये मेरा भाग
और मेरे हृदय की चट्टान बना है।

27जो तुझ से दूर रहते हैं वे तो नाश होंगे; जो कोई तेरे विरुद्ध व्यभिचार करता है, उसको तू विनाश करता है।
28परन्तु परमेश्‍वर के समीप रहना, यही मेरे लिये भला है;
मैंने प्रभु यहोवा को अपना शरणस्थान माना है,
जिससे मैं तेरे सब कामों को वर्णन करूँ।

Copyright information for HinULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.