‏ Psalms 54

उद्धार के लिये प्रार्थना

प्रधान बजानेवाले के लिये, दाऊद का तारकले बाजों के साथ मश्कील जब जीपियों ने आकर शाऊल से कहा, “क्या दाऊद हमारे बीच में छिपा नहीं रहता?”

1हे परमेश्‍वर अपने नाम के द्वारा मेरा उद्धार कर*,
और अपने पराक्रम से मेरा न्याय कर।
2
This verse is empty in this translation.

हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन ले;
मेरे मुँह के वचनों की ओर कान लगा।
3क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठे हैं,
और कुकर्मी मेरे प्राण के गाहक हुए हैं;
उन्होंने परमेश्‍वर को अपने सम्मुख नहीं जाना।
(सेला)

4देखो, परमेश्‍वर मेरा सहायक है; प्रभु मेरे प्राण को सम्भालनेवाला है।
5वह मेरे द्रोहियों की बुराई को उन्हीं पर लौटा देगा;
हे परमेश्‍वर, अपनी सच्चाई के कारण उनका विनाश कर।

6मैं तुझे स्वेच्छाबलि चढ़ाऊँगा*; हे यहोवा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा,
क्योंकि यह उत्तम है।
7क्योंकि तूने मुझे सब दुःखों से छुड़ाया है,
और मैंने अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्टि डाली है।

Copyright information for HinULB