‏ Psalms 20

विजय के लिये प्रार्थना

प्रधान बजानेवाले के लिये दाऊद का भजन

1संकट के दिन यहोवा तेरी सुन ले!
याकूब के परमेश्‍वर का नाम तुझे
ऊँचे स्थान पर नियुक्त करे!
2वह पवित्रस्‍थान से तेरी सहायता करे,
और सिय्योन से तुझे सम्भाल ले!

3वह तेरे सब भेंटों को स्मरण करे, और तेरे होमबलि को ग्रहण करे।
(सेला)
4वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे,
और तेरी सारी युक्ति को सफल करे!

5तब हम तेरे उद्धार के कारण ऊँचे स्वर से हर्षित होकर गाएँगे,
और अपने परमेश्‍वर के नाम से झण्डे खड़े करेंगे।
यहोवा तेरे सारे निवेदन स्वीकार करे। (भज. 60:4)
6अब मैं जान गया कि यहोवा अपने अभिषिक्त को बचाएगा;
वह अपने पवित्र स्वर्ग से,
अपने दाहिने हाथ के उद्धार के सामर्थ्य से, उसको उत्तर देगा।

7किसी को रथों पर, और किसी को घोड़ों पर भरोसा है, परन्तु हम तो अपने परमेश्‍वर यहोवा ही का नाम लेंगे। (भज. 33:16-17)
8वे तो झुक गए और गिर पड़े:*
परन्तु हम उठे और सीधे खड़े हैं।

9हे यहोवा, राजा को छुड़ा; जब हम तुझे पुकारें तब हमारी सहायता कर।

Copyright information for HinULB