Psalms 138
परमेश्वर की कृपा के लिए धन्यवाद
दाऊद का भजन
1मैं पूरे मन से तेरा धन्यवाद करूँगा;देवताओं के सामने भी मैं तेरा भजन गाऊँगा।
2मैं तेरे पवित्र मन्दिर की ओर दण्डवत् करूँगा,
और तेरी करुणा और सच्चाई के कारण तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा;
क्योंकि तूने अपने वचन को और अपने बड़े नाम को सबसे अधिक महत्व दिया है।
3जिस दिन मैंने पुकारा, उसी दिन तूने मेरी सुन ली, और मुझ में बल देकर हियाव बन्धाया।
4हे यहोवा, पृथ्वी के सब राजा तेरा धन्यवाद करेंगे*,
क्योंकि उन्होंने तेरे वचन सुने हैं;
5और वे यहोवा की गति के विषय में गाएँगे, क्योंकि यहोवा की महिमा बड़ी है।
6यद्यपि यहोवा महान है, तो भी वह नम्र मनुष्य की ओर दृष्टि करता है;
परन्तु अहंकारी को दूर ही से पहचानता है।
7चाहे मैं संकट के बीच में चलूँ तो भी तू मुझे सुरक्षित रखेगा, तू मेरे क्रोधित शत्रुओं के विरुद्ध हाथ बढ़ाएगा,
और अपने दाहिने हाथ से मेरा उद्धार करेगा।
8यहोवा मेरे लिये सब कुछ पूरा करेगा*;
हे यहोवा, तेरी करुणा सदा की है।
तू अपने हाथों के कार्यों को त्याग न दे।
Copyright information for
HinULB