‏ Job 3

अय्यूब का अपने जन्मदिन को धिक्कारना

1इसके बाद अय्यूब मुँह खोलकर अपने जन्मदिन को धिक्कारने 2और कहने लगा,
3“वह दिन नाश हो जाए जिसमें मैं उत्‍पन्‍न हुआ,
और वह रात भी जिसमें कहा गया, ‘बेटे का गर्भ रहा।’

4वह दिन अंधियारा हो जाए! ऊपर से परमेश्‍वर उसकी सुधि न ले,
और न उसमें प्रकाश होए।
5अंधियारा और मृत्यु की छाया उस पर रहे।*
बादल उस पर छाए रहें;
और दिन को अंधेरा कर देनेवाली चीजें उसे डराएँ।

6घोर अंधकार उस रात को पकड़े; वर्षा के दिनों के बीच वह आनन्द न करने पाए,
और न महीनों में उसकी गिनती की जाए।
7सुनो, वह रात बाँझ हो जाए;
उसमें गाने का शब्द न सुन पड़े

8जो लोग किसी दिन को धिक्कारते हैं, और लिव्यातान को छेड़ने में निपुण हैं, उसे धिक्कारें।
9उसकी संध्या के तारे प्रकाश न दें;
वह उजियाले की बाट जोहे पर वह उसे न मिले,
वह भोर की पलकों को भी देखने न पाए;
10क्योंकि उसने मेरी माता की कोख को बन्द
न किया और कष्ट को मेरी दृष्टि से न छिपाया।

11“मैं गर्भ ही में क्यों न मर गया? मैं पेट से निकलते ही मेरा प्राण क्यों न छूटा?
12मैं घुटनों पर क्यों लिया गया?
मैं छातियों को क्यों पीने पाया?

13ऐसा न होता तो मैं चुपचाप पड़ा रहता, मैं सोता रहता और विश्राम करता*,
14और मैं पृथ्वी के उन राजाओं और मंत्रियों के साथ* होता
जिन्होंने अपने लिये सुनसान स्थान बनवा लिए,

15या मैं उन राजकुमारों के साथ होता जिनके पास सोना था जिन्होंने अपने घरों को चाँदी से भर लिया था;
16या मैं असमय गिरे हुए गर्भ के समान हुआ होता,
या ऐसे बच्चों के समान होता जिन्होंने
उजियाले को कभी देखा ही न हो।

17उस दशा में दुष्ट लोग फिर दुःख नहीं देते, और थके-माँदे विश्राम पाते हैं।
18उसमें बन्धुए एक संग सुख से रहते हैं;
और परिश्रम करानेवाले का शब्द नहीं सुनते।
19उसमें छोटे बड़े सब रहते हैं*, और दास अपने
स्वामी से स्वतन्त्र रहता है।

20“दुःखियों को उजियाला, और उदास मनवालों को जीवन क्यों दिया जाता है?
21वे मृत्यु की बाट जोहते हैं पर वह आती नहीं;
और गड़े हुए धन से अधिक उसकी खोज करते हैं; (प्रका. 9:6)
22वे कब्र को पहुँचकर आनन्दित और अत्यन्त मगन होते हैं।

23उजियाला उस पुरुष को क्यों मिलता है जिसका मार्ग छिपा है,
जिसके चारों ओर परमेश्‍वर ने घेरा बाँध दिया है?
24मुझे तो रोटी खाने के बदले लम्बी-लम्बी साँसें आती हैं,
और मेरा विलाप धारा के समान बहता रहता है।

25क्योंकि जिस डरावनी बात से मैं डरता हूँ, वही मुझ पर आ पड़ती है, और जिस बात से मैं भय खाता हूँ वही मुझ पर आ जाती है।
26मुझे न तो चैन, न शान्ति, न विश्राम मिलता
है; परन्तु दुःख ही दुःख आता है।”

Copyright information for HinULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.